Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RRC NFR Apprentice Bharti 2024 – कुल 5647 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए कुल 5647 भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार इन भर्ती के लिए 04 नवंबर से 03 दिसंबर, 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस की ट्रेनिंग एक साल तक होगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षण वर्ग को नियम अनुसार आयु में आरक्षण दिया जायेगा।

उम्मीदवारों का चयन केवल योग्यता के आधार पर होगा। कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 100/- रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क भरना होगा। जो कि भरने के बाद वापस नहीं होगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि
भर्ती का नोटिफिकेशन की तिथि 04 नवंबर, 2024
आवेदन शुरू होने की तिथि 04 नवंबर, 2024
आवेदन समाप्त होने की तिथि 03 दिसंबर, 2024

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए योग्यता

योग्यता मापदंड

  • उम्मीदवार 50 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं कक्षा पास होना चाहिए और साथ में सम्बंधित विषय में आईटीआई कोर्स किया होना चाहिए।
  • लैबोरेटरी टेक्नीशियन (Pathology) और लैबोरेटरी टेक्नीशियन (Radiology) ट्रेड के लिए उम्मीदवार 12वीं कक्षा (Physics, Chemistry & Biology ) विज्ञान विषय 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।

आयु सीमा

  • सामान्य वर्ग के लिए आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी वर्ग वर्ग के लिए 03 साल की छूट है।
  • एससी और एसटी वर्ग के लिए 05 साल की छूट है।
  • PwBD वर्ग के लिए 10 साल की छूट है।
पदों की जानकारी
यूनिट्स (डिवीज़न / वर्कशॉप) पदों की संख्या
Katihar (KIR) & Tindharia (TDH) Workshop 812
Alipurduar (APDJ) 413
Rangiya (RNY) 435
Lumding (LMG) 950
Tinsukia (TSK) 580
New Bongaigaon Workshop (NBQS) & Engineering Workshop (EWS/BNGN) 982
Dibrugarh Workshop (DBWS) 814
NFR Headquarter (HQ)/Maligaon 661
कुल पद 5647

RRC NFR Apprentice भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक www.nfr.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए हुए लिंक से डायरेक्ट आवेदन करें।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें। (एक उम्मीदवार केवल एक ही बार रजिस्ट्रेशन कर सकता है)
  • अपना दस्तावेज / फोटो / सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंत में रजिस्ट्रेशन शुल्क जरूर भरें, उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन पूरा माना जायेगा।
RRC NFR Apprentice DOCUMENTS TO BE UPLOADED
रजिस्ट्रेशन शुल्क
  • उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 100/- रुपये भरना होगा।
  • शुल्क भरने के बाद वापस नहीं किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यहाँ से करें
भर्ती का नोटिफिकेशन यहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइट Link

Leave a Reply