Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

NIACL AO Admit Card 2024 : पहली परीक्षा 13 अक्टूबर और दूसरी 17 नवंबर को आयोजित होगी

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने लेखा (Accounts) और जनरलिस्ट (Generalists) पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि लेखा और जनरलिस्ट भर्ती 2024 की पहले चरण की परीक्षा 13 अक्टूबर और दूसरे चरण की परीक्षा 17 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ कोई भी एक आईडी प्रूव लेकर जरूर जाएं।

महत्वपूर्ण तिथि
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 07 अक्टूबर, 2024
पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर, 2024
दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर, 2024
परिणाम की घोषणा जल्द
पदों की जानकारी
पद का नाम वर्ग पदों की संख्या
लेखा (Accounts) सामान्य वर्ग 21
ओबीसी वर्ग 13
EWS 05
एससी 07
एसटी 04
कुल पद  50
जनरलिस्ट (Generalists) सामान्य 50
ओबीसी 32
EWS 12
एससी 18
एसटी 08
कुल पद 120
कुल पदों संख्या 170 

NIACL AO भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

  • पहला चरण – प्रारंभिक परीक्षा
  • दूसरा चरण – मुख्य परीक्षा
  • तीसरा चरण – इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा :-

पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा तीन अनुभाग में होगी। उम्मीदवार यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से किसी भाषा में दे सकते हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट का समय होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ ) टाइप होंगे।

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
विषय अंक 
अंग्रेजी भाषा 30
तर्क ज्ञान परीक्षा 35
मात्रात्मक योग्यता 35
कुल  100

मुख्य परीक्षा :-

मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों की आयोजित की जाएगी। जिसमें 30 अंकों की वर्णनात्मक परीक्षा शामिल है। यह दोनों परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। बता दें कि वर्णनात्मक परीक्षा का उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करना होगा। वस्तुनिष्ठ परीक्षा के तुरंत बाद वर्णनात्मक परीक्षा का आयोजन होगा।

जेन्रलिस्ट
विषय अंक
तर्क ज्ञान परीक्षा 50 
अंग्रेजी भाषा की परीक्षा 50
सामान्य ज्ञान परीक्षा 50
मात्रात्मक योग्यता 50
कुल अंक 200
स्पेशलिस्ट
विषय अंक
तर्क ज्ञान परीक्षा 40
अंग्रेजी भाषा की परीक्षा 40
सामान्य ज्ञान परीक्षा 40
मात्रात्मक योग्यता 40
स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में प्रांसगिक अनुशासन में तकनीकी और व्यावसायिक ज्ञान का आकलन करने के लिए एक अतिरिक्त परीक्षा 40
कुल अंक 200

वर्णात्मक परीक्षा :- यह परीक्षा कुल 30 अंकों की होगी। जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जायेगा। यह परीक्षा अंग्रेजी (पत्र लेखन-10 अंक और निबंध-20 अंक) की होगी।

तीसरा चरण – इंटरव्यू

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का अंत में इंटरव्यू होगा। इसी के आधार पर चयनित किया जायेगा।

अंत में :- दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा। इस दौरान उम्मीदवारों को सभी अपने दस्तावेज लेकर जाना होगा।

महत्वपूर्ण लिंक
एडमिट कार्ड डाउनलोड यहाँ से करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड हिंदी | अंग्रेजी
आधिकारिक वेबसाइट Link

Leave a Reply