Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Indian Navy INCET Answer Key 2024 {जारी} ऐसे देखें, आंसर की

भारतीय नौसेना द्वारा इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। इस भर्ती के तहत चार्जमैन, फायरमैन, पेस्ट कंट्रोल वर्कर और कुक आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कुल 741 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार आंसर की पर 20 दिसंबर से 24 दिसंबर, 2024 के बीच ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं। हालांकि ऑब्जेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 100/- रुपये शुल्क भी भरना होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन नेवी सिविलियन प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर से 29 नवंबर, 2024 के बीच किया गया था। जिसमें काफी उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। आंसर की देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण तिथियां
परीक्षा का आयोजन 27 से 29 दिसंबर, 2024
आंसर की जारी होने की तिथि 19 दिसंबर, 2024
आंसर की पर ऑब्जेक्शन 20 दिसंबर से 24 दिसंबर, 2024
पदों की जानकारी
पदों के नाम पदों की संख्या
चार्जमैन (अम्मुनिशन वर्कशॉप) 01
चार्जमैन (फैक्ट्री) 10
चार्जमैन (मैकेनिक) 18
साइंटिफिक असिस्टेंट 04
ड्राफ़्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन) 02
फायरमैन 444
फायर इंजन ड्राइवर 58
ट्रेड्समैन मेट 161
पेस्ट कंट्रोल वर्कर 18
कुक 09
MTS (Ministerial) 16
कुल पद 741

कैसे होगा चयन

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट (केवल फायरमैन एन्ड फायर इंजन ड्राइवर के लिए)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)
विषय प्रश्न / अंक समय सीमा
सामान्य बुद्धि (General Intelligence) 25 90 मिनट
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 25
मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude) 25
अंग्रेजी भाषा 25
कुल 100  
महत्वपूर्ण लिंक
आंसर की डाउनलोड 20 दिसंबर को एक्टिव होगी
आंसर की नोटिस यहाँ से देखें
भर्ती का नोटिफकेशन PDF यहाँ से देखें
आधिकारिक वेबसाइट Link

Leave a Reply